Home » पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर 5 गिरफ्तार, अखिलेश यादव और वाजिद निसार के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराने की मांग

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर 5 गिरफ्तार, अखिलेश यादव और वाजिद निसार के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराने की मांग

by admin
5 arrested for raising slogans of Pakistan Zindabad, demand for registration of sedition case against Akhilesh Yadav and Wajid Nisar

आगरा। महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। दरअसल गुरुवार को पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बढ़ती महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर तहसीलों पर प्रदर्शन का आयोजन किया था। इसी कड़ी में सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में आगरा सदर तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जब प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा तो वहीं हिंदूवादी संगठनों ने सपाइयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि इस प्रकरण में आगरा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मगर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय आगरा पर जोरदार और जंगली प्रदर्शन किया।

हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शन के दौरान पूरा जिला मुख्यालय पाकिस्तान वालों को, गोली मारो सालों को और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। एसएसपी आगरा के कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी राष्ट्र द्रोह का मुकदमा कायम हो और कार्यवाही हो।

5 arrested for raising slogans of Pakistan Zindabad, demand for registration of sedition case against Akhilesh Yadav and Wajid Nisar

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी कार्यालय को छावनी बना दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने जहां हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया तो वहीं आश्वासन भी दिया कि शासन स्तर तक उनका ज्ञापन पहुंचा कर उनकी मांग पूरी करने का भी प्रयास किया जाएगा।

Related Articles