मथुरा। शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशन में संचालित ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा द्वारा बचत व निवेश विषय पर एक सेमिनार महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज मथुरा में आयोजित किया गया। वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा के सलाहकार अमित चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को बचत के जीवन में महत्व व बचत खाता खोलने के लाभ बताए।
उन्होंने बताया कि कोई भी छात्र जिसकी उम्र 10 वर्ष से अधिक हो वो बैंक में अपना खाता खोल सकता है जिसके लिए उसका आधार कार्ड होना आवश्यक है। छात्राओं के शिक्षा ऋण, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाते की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को बचत व निवेश के बीच के अन्तर बताया गया, साथ ही सुकन्या समृद्वि योजना, व शिक्षा ऋण की जानकारी दी।
वित्तीय साक्षरता केन्द्र मथुरा के सलाहकार अमित चतुर्वेदी
ने बताया कि किसी भी छात्रा को आगे डाक्टर, इंजीनियर बनना है या आगे कोई भी उच्च शिक्षा की पढाई करनी है तो धन की कमी नहीं आयेगी। वे बैंक से शिक्षा ऋण ले सकते हैं। देश में रहकर अगर किसी को पढाई करना है तो 10 लाख तक, विदेश में 20 लाख तक शिक्षा ऋण ले सकते है। उसके लिए आनलाइन आवेदन भी विद्यालक्ष्मी साईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस दौरान सभी छात्राओं को साईबर काईम की जानकारी दी गई और सभी को सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कार्य करने के दौरान बरतने वाली सावधानियो की जानकारी दी। बैंकिग से जुड़े सवालों का समाधान पाकर सभी छात्राएं उत्साहित दिखे। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्या, वरिष्ठ सलाहकार अमित चतुर्वेदी, दीपक, कालेज के अन्य सभी अध्यापिका व स्टाफ मौजूद रहा।