Home » जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

by admin
Security forces killed two terrorists during encounter in Jammu and Kashmir

जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। सोमवार सुबह यहां के शोपियां के मुनिहाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जहां दो अज्ञात आतंकी ढेर हो गए। पूर्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को बताया था कि 2020 से जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान 226 आतंकवादी मारे गए, जबकि 296 पकड़े गए हैं।

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह का कहना है कि कश्मीर की घाटी में पथराव की घटनाएं पहले से काफी हद तक कम हो चुकी हैं।लेकिन अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वह पूरी तरीके से बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई है। कुलदीप सिंह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ समन्वय में सीआरपीएफ काम कर रही है। 2020 में 215 आतंकवादी मारे गए। अगर इस साल की बात करें तो अब तक 11 आतंकवादी मारे गए है।”

डीजी कुलदीप सिंह ने कहा, “कुछ दिन पहले, हमने दो अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया था। इसमें शीर्ष जैश कमांडर सज्जाद अफगानी शामिल था, जो एक संयुक्त अभियान में शोपियां में मारा गया।” आगे उन्होंने यह भी कहा कि इसी अवधि में सुरक्षा बलों द्वारा 296 आतंकवादियों को पकड़ा गया, जबकि आठ ने सरेंडर किया। डीजी ने कहा कि सीआरपीएफ ने 378 हथियार और 41 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पकड़े गए आतंकियों के पास से बरामद किए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles