Home » बरात देखने के दौरान गिरा छज्जा, दबने से दर्जन भर लोग घायल एक की मौत

बरात देखने के दौरान गिरा छज्जा, दबने से दर्जन भर लोग घायल एक की मौत

by admin
During the viewing of the barat, the visor fell, a dozen people were injured in the death of the suppression.

फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी के अंतर्गत बारात चढ़ने के दौरान छज्जा गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। गिरे छज्जे में दबने से एक युवक की भी मौत हो गई। थाना नारखी की तजापुर चौकी के अंतर्गत कुतकपुर में देर रात्रि बारात चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए एफ एच हॉस्पिटल टूंडला में भर्ती कराया है। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

बताते चलें थाना नारखी के कुतुबपुर निवासी मजीद खान की बेटी तबस्सुम की बरात नगला दयाली थाना बरहन आगरा से आई थी। रात्रि 12:00 बजे के लगभग गांव में तबस्सुम की बरात चढ़ रही थी, इसी दौरान गांव की महिलाएं व पुरुष एक छज्जे पर खड़े होकर बरात को देख रहे थे। छज्जे पर ज्यादा लोगों की संख्या होने के कारण छज्जा गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। बरात लेकर आए बस के कंडक्टर बादशाह पुत्र बलबीर सिंह नगला आम थाना सहपऊ हाथरस की छज्जे में दब कर मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर मीना खालिद, सना, शरीफअन, कुमकुम, अनीता, विमला, पारुल, मीना, नगीना आदि महिलाएं घायल हो गयीं, जिन्हें एफ एच मेडिकल कॉलेज टूंडला में भर्ती कराया गया। कुछ मरीज गंभीर हालत होने के कारण अपने गृह जनपद अलीगढ़ के लिए उपचार के लिए ले गए हैं। वही बादशाह का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इस बड़े हादसे के कारण गांव में बरात के दौरान गमगीन माहौल हो गया जिससे शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गई।

Related Articles