Home » साहित्य मंडल-श्रीनाथद्वारा के पाटोत्सव में हुआ आगरा के कवि कुमार ललित के गीत संग्रह का लोकार्पण

साहित्य मंडल-श्रीनाथद्वारा के पाटोत्सव में हुआ आगरा के कवि कुमार ललित के गीत संग्रह का लोकार्पण

by admin
Sahitya Mandal-Shrinathdwara's Patotsav inaugurated the song collection of the poet Kumar Lalit of Agra

आगरा। श्रीनाथद्वारा (राजस्थान) की अखिल भारतीय संस्था साहित्य मंडल द्वारा श्री भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागार में आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव ब्रजभाषा समारोह के दूसरे दिन गुरुवार शाम ताजनगरी के सुपरिचित कवि-गीतकार कुमार ललित के प्रथम गीत संग्रह ‘कोई हो मौसम मितवा’ का लोकार्पण देश के जाने माने साहित्यकारों की उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान मंच पर केंद्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व निदेशक और वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में कला संकाय के डीन प्रोफेसर नंद किशोर पांडे, पूर्व न्यायाधीश एवं सुप्रसिद्ध गजलकार चंद्रभाल सुकुमार, भागवत आचार्य एवं साहित्य मंडल के उपाध्यक्ष पंडित मदन मोहन शर्मा, साहित्यकार संतोष यादव और पर्यटन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा प्रमुख रूप से मंच पर रहे। समारोह का संचालन साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने किया।

कार्यक्रम में आगरा से वरिष्ठ गीतकार शिव सागर शर्मा, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ युवराज सिंह, डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा, नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ और संजय गुप्त तथा बाह से युवा कवि नारायण भदौरिया नवल भी मौजूद रहे। सभी ने कुमार ललित को गीत संग्रह के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles