Home » लॉकडाउन में ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने कसी कमर

लॉकडाउन में ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने कसी कमर

by admin

आगरा। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 55 घंटे के लिए है। इस बीच 55 घंटों तक रोडवेज बसों के पहिये थम गए है लेकिन इस दौरान ट्रेनों का संचालन बरकरार रहेगा। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने कमर कस ली है।

इस लॉक डाउन को लेकर शनिवार सुबह रोडवेज विभाग आगरा रीजन के सर्विस मैनेजर एसपी सिंह अपने दलबल के साथ आगरा कैंट व आगरा फोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोडवेज अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से भी वार्ता की और ट्रेन से आने वाले पैसेंजरों की जानकारी ली। आगरा कैंट और अगर फोर्ट का निरीक्षण करने के बाद सर्विस मैनेजर एसपी सिंह ने स्टेशनों पर एआरएम फ़ोर्ट जयकरन प्रसाद और एआरएम ताज राजीव जैन की डयूटी लगा दी है जो अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह तक तैनात रहेंगे और जो भी ट्रेन से पैसेंजर आएगा उसे उसके गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा।

आगरा कैंट व फोर्ट पर निरीक्षण के दौरान रोडवेज के एसएम एसपी सिंह ने बताया कि दोनों स्टेशनों पर रोडवेज अधिकारियों को तैनात किया गया है जो लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर आएंगे उन्हें गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा। अभी ट्रेनों से केवल आगरा के ही यात्री आ रहे है। आगरा से बाहर के यात्रियों को रोडवेज बसों से भेजा जाएगा जिसको लेकर सभी व्यवस्थायें कर ली गयी है।

Related Articles