Home » पुलवामा के अमर शहीदों को लोगों ने किया याद, कैंडल प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा के अमर शहीदों को लोगों ने किया याद, कैंडल प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

by admin
Remembering the immortal martyrs of Pulwama, candle lit tributes

आगरा जनपद के कस्बा बाह के नगर पालिका के पास स्थित गांधी चबूतरा पर सोमवार की देर शाम एंग्री एनजीओ के संचालक वसीम पठान के नेतृत्व में अन्य लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान वसीम पठान ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि वीर सपूत देश की सीमाओं पर रक्षा करते हैं और हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। इस देश के प्रति नागरिक उनका कर्जदार है। शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सभी ने अपने हाथों में कैंडल लेकर वीर सपूत शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

इस दौरान महेंद्र सिंह भदोरिया, पवन टाइगर, सुधीर बोहरे, सहवाज, सुनील, शिव कुमार गुप्ता, सचिन तिवारी, कौशलेंद्र कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles