आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में विगत शुक्रवार को गोवंश के कटान का मामला उस समय प्रकाश में आया जब यमुना नदी के जंगल में तीन गोवंशों के अवशेष मिले। मामले की जानकारी पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार को ग्राम प्रधान स्वारा द्वारा सूचना दी गई कि गांव तडावली के पास यमुना नदी के जंगल में तीन गोवंशों के कटे हुए अवशेष पडे हुऐ हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक बृजकिशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मिले तीन गोवंशों के अवशेषों मिले जिनका पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद से पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद गोवंश की काटे जाने का मामला प्रकाश में आया। रिपोर्ट में मालूम पड़ा कि नर गोवंश के अवशेष थे। प्रधान स्वारा लाखन सिंह की तहरीर पर गो वध अधिनियम 1955 की धारा 3,5,8 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद दिनेश कुमार ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया गया है। गोवंशों का वध करने वालों को शीर्घ गिरफ्तार करने के लिए दो टीम गठित की गई हैं। दोनों टीमों में दो दो उपनिरीक्षकों को लगायें गये है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वहीं शनिवार को दोपहर हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर गोवंशों का वध करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है। गौ सेवक सुशील शर्मा ने बताया क्षेत्र में अवैध रूप से गायक कटान की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की गई है। गोवंश का वध किसी भी कीमत पर मान्य नहीं होगा।