आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर द्वारा छलेसर कैंपस में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति एकादश और कुलसचिव एकादश के बीच मैत्री मैच हुआ। टॉस जीतकर कुलसचिव एकादश ने कुलपति एकादश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कुलपति एकादश में 143 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में कुलसचिव एकादश टीम ने 19 ओवरों में ही यह लक्ष्य प्राप्त कर विजय श्री हासिल कर ली।
इस मैत्री मैच का शुभारंभ आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद दीक्षित, कुलसचिव के एन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर कैंपस के प्रभारी डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने अधिकारियों को बुके देकर अभिनंदन किया, साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मनमोहन शर्मा एवं डॉ जसवंत यादव ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मान किया।
मैच के दौरान सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ मैदान पर मौजूद छात्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। कभी रन बनाते तो विकेट गिरने पर तालियां बजाकर अपनी अपनी टीम का समर्थन किया। मैच के अंपायर कौशिक एवं दीपक रहे जबकि डॉ जयदीप शर्मा और राजीव जैन ने लाइव कमेंट्री कर मैच का आंखों देखा हाल मैदान में मौजूद सभी दर्शकों को सुनाया।
मैच के अंत में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर डॉ बृजेश रावत, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके भारती, डॉक्टर उर देव तोमर, अनिल श्रीवास्तव, नीरज जौहरी सचिन गुप्ता एवं समस्त bp.ed के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।