आगरा। बाह क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने भोले के दर पहुंचकर मुख्य मंदिर में विराजमान बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बालिका विद्यालय को लेकर ज्ञापन सौंपा और यथा स्थान पर बनवाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने एक कार्यक्रम से इटावा आये थे। उसके बाद शाम को इटावा की विधायक सरिता भदौरिया एवं अपने समर्थकों के साथ तीर्थ बटेश्वर भगवान भोले के दर पहुंचे। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य मंदिर में विराजमान भगवान ब्रह्मा भोलेनाथ शिवलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना करने के बाद कृषि मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के खंडहर पड़े पैतृक आवास पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को बताया स्वर्गीय अटल जी की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बटेश्वर में राजकीय बालिका महाविद्यालय की घोषणा की थी। अन्य कारणों से विद्यालय को ब्लॉक बाह के गांव पुराबाघराज में स्थापित कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक गांव स्थली पर ही बालिका महाविद्यालय बनवाने की मांग की। जिस पर कृषि मंत्री ने जांच कर यथा स्थान बनवाने की बात कही।
वहीं कृषि कानून आंदोलन के बारे में सवाल पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने बताया कि ‘असली किसान गांव में ही अपनी खेती बाड़ी देख रहे हैं, उन्हें आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। आंदोलन को लेकर सरकार बातचीत कर समाधान करने प्रयास कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश में विकास करने को वचनबद्ध है।’
इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश बाजपेई, अश्वनी बाजपेई, राम सिंह आजाद, चरण सिंह पूर्व प्रधान, मानवेंद्र सिंह राठौर, रामबरन कुशवाहा, राघव तिवारी, शिवकुमार शर्मा, मंगलाचरण शुक्ला, विजेंद्र पाराशर, अमित ओझा, गोलू दीक्षित, राम प्रकाश शर्मा, प्रताप सिंह यादव ,जितेंद्र यादव, रामवीर, सचिन बाजपेई, देवेंद्र चौहान, विनोद सिंह, आदि।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा