Home » ‘4 साल तक घर में छिपे रहे अखिलेश यादव, अपनी पंचर साइकिल बचाएं, 2022 में जनता देगी जवाब’ – डिप्टी सीएम

‘4 साल तक घर में छिपे रहे अखिलेश यादव, अपनी पंचर साइकिल बचाएं, 2022 में जनता देगी जवाब’ – डिप्टी सीएम

by admin
'Akhilesh Yadav, who was hiding at home for 4 years, save his puncture cycle, the public will reply in 2022' - Deputy CM

आगरा। बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आगरा आए थे। उपमुख्यमंत्री आगरा में तकरीबन चार घंटे तक रहे। केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आशीर्वाद दिया। इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ में समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में आगरा में लगभग 45 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

आगरा के सर्किट हाउस में शिलान्यास के दौरान संबोधित करते हुए जहां यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य और योजनाओं को गिराया तो वहीं किसानों के भारत बंद आंदोलन पर वे राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव किसान और खेती को जानते तक नहीं है। उन्हें धनिया की पत्ती और गाजर की पत्ती तक में अंतर नहीं पता। वे तो सिर्फ किसानों को बरगलाने आए हैं, शायद इसका कुछ उन्हें राजनीतिक फायदा हो जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब जब चुनाव का वक्त आ गया है तब अखिलेश यादव अपनी पंचर साइकिल लेकर सड़क पर उतरे हैं। वे 4 साल तक घर में छुपे रहे, अब संघर्ष करने का केवल नाटक कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों से जो वादा किया था वे अपने वादे पर खरे उतरे हैं और किसानों के हित में जो भी संभव प्रयास किए होंगे उसे केंद्र सरकार कर रही है।

Related Articles