आगरा। थाना पिढौरा क्षेत्र के गोपालपुरा गाँव के पास उस समय कोहराम मच गया जब यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टेम्पो के पलटते ही चीखपुकार मच गई। हादसा होते देख राहगीरों ने दौड़ लगाई और बचाव कार्य शुरु करने के साथ ही क्षेत्रीय पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी है।
लोगों ने बताया कि स्याही पुरा निवासी बसंत कुमार ने नया टेंपू खरीदा था जिसके पूजन के लिए वह सोमवार सुबह अपने परिजनों, रिश्तेदार और कुछ ग्रामीणों के साथ टेंपो से तीर्थ बटेश्वर जा रहा था। आगरा बाह मार्ग पर गांव गोपालपुरा के पास टेंपो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया।
ग्रमीणों ने बताया कि इस घटना में टेंपो में बैठे करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल ही गए जिसमें महिला पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल है। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और बचाव कार्य किया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस कर्मियों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।