Home » आबकारी विभाग हुआ सक्रिय, हेल्पलाइन नम्बर जारी कर नकली शराब पर रोक की अपील

आबकारी विभाग हुआ सक्रिय, हेल्पलाइन नम्बर जारी कर नकली शराब पर रोक की अपील

by pawan sharma

आगरा। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत के बाद आगरा में आबकारी विभाग सतर्क नजर आ रहा है। विभाग की ओर से अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दे रही है।

रविवार को आबकारी विभाग की ओर से एत्माद्दोला थाना क्षेत्र के सुशील नगर, गढ़ी चाँदनी और प्रकाश नगर में चेकिंग अभियान चलाकर शराब की दुकानों पर शराब की जांच पड़ताल की और देखा कि कहीं ठेकों पर ब्रांडेड शराब के नाम पर जहरीली शराब तो नही बिक रही है। इस अभियान के दौरान सेक्टर 1 के इंस्पेक्टर प्रमोद सोनकर को सुशील नगर में शराब के ठेके से खुली हुई शराब की बोतलें भी मिली जिन्हें अबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने मौके से फिकवा दिया। आबकारी इंसेक्टर ने ठेके के सेल्स मैनेजर को खुली शराब ना बेचने की चेतावनी देते हुए आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया।

आबकारी इंस्पेक्टर प्रमोद सोनकर ने सभी शराब के ठेके वालों को निर्देश दिया है कि शराब के ठेके पर विभाग से जुड़े हुए अधिकारी का नंबर अंकित किए जाएं और क्षेत्रीय जनता से जहरीली शराब से जुड़ी हुई जानकारी देने की भी अपील की जिससे जहरीली शराब को नष्ट कर लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। आबकारी इंसेक्टर प्रमोद सोनकर ने बताया कि आज एत्माद्दौला क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों पर जाकर चेकिंग की गई है। कुछ जगह शराब की कुछ खुली बोतल मिली जिन्हें नष्ट करा दिया है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास भी जहरीली शराब से जुड़ी हुई जानकारी है तो उनके नंबर 8737042023 पर दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment