आगरा। खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित क्रिकेट प्रिमियर लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैचों में राजपूत क्रिकेट क्लब ने स्पार्टन क्लब को 67 रन के विशाल अंतर से पराजित किया। वहीं आरोही इवेंट्स ने अर्थ न्यूज़ एकादश को 19 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच मे टॉस जीतकर पहले खेलते हुए राजपूत क्रिकेट क्लब ने सतीश के 22 रन, दुर्गेश 15 तथा मनीष 10 रन की शानदार पारी के बल पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। इसके जवाब में स्पार्टन क्लब की पूरी टीम सतीश की घातक गेंदबाजी के समक्ष सिर्फ 56 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।
सतीश ने हैट्रिक लेते हुए कुल 4 खिलाड़ियों को आउट किया। मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार सतीश को दिया गया।
दूसरे मैच में आरोही इवेंट्स ने अर्थ न्यूज़ एकादश को 19 रन से पराजित किया। 7 विकेट के नुकसान पर आरोही इवेंट्स ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए| उनकी ओर से संदीप और शुभम ने 41 व 45 रन बनाए। अर्थ न्यूज़ एकादश की ओर से सोनू और आदित्य ने 28 व 28 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शिवम राघव को दिया गया।
मैच की कॉमेंट्री ज्योति शर्मा और स्कोर चित्रांश भटनागर ने किए। अंपायरिंग द्रवित और जॉय ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आगरा मेयर नवीन जैन, तपन ग्रुप चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग, केशव अग्रवाल मौजूद रहे जिन्होंने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जबकि प्रमुख रूप से फिरोज खान, महंत योगेश पुरी, पार्षद प्रदीप, कौशल किशोर सिंघल, रुचि जैन, कमलेश, प्रशांत आदि मौजूद रहे।