Home » बटेश्वर मेले के समापन पर राज्य स्तरीय विशाल दंगल का हुआ आयोजन, आखिरी कुश्ती में पहलवानों के बीच दिखी बराबरी

बटेश्वर मेले के समापन पर राज्य स्तरीय विशाल दंगल का हुआ आयोजन, आखिरी कुश्ती में पहलवानों के बीच दिखी बराबरी

by admin
At the end of Bateshwar fair, a huge riot was organized at the state level, in the last wrestling, there was equality between the wrestlers.

आगरा।आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में लोक मेला समापन के मौके पर राज्य स्तरीय विशाल अखिल भारतीय दंगल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कई राज्यों के नामी गिरामी पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया। दंगल मेला की आखिरी कुश्ती के बीच दो पहलवानों की बराबरी पर मुख्य अतिथियों द्वारा पहलवानों को सम्मानित किया गया।

At the end of Bateshwar fair, a huge riot was organized at the state level, in the last wrestling, there was equality between the wrestlers.

आपको बता दें उत्तर भारत के प्रसिद्ध मुख्य तीर्थ धाम बटेश्वर में जिला पंचायत द्वारा आयोजित लोक मेले के बुधवार को समापन के दौरान राज्य स्तरीय अखिल भारतीय विशाल दंगल मेला का आयोजन किया गया। मेला परिसर के मैदान पर आयोजित दंगल मेला का उद्घाटन फतेहपुर सीकरी भाजपा सांसद राजकुमार चाहर एवं जिला पंचायतध्यक्ष आगरा मंजू भदौरिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ राजेंद्र सिंह, उनके साथ दंगल मेला पहुंचे। विशाल दंगल मेला में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, आदि राज्यों से आए केसरी पहलवानों ने दंगल कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी पहलवान से दांव पेच आजमा कर भाग लिया। दंगल मेला में छोटे और बड़े पहलवानों की अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों से कुश्ती देर शाम तक चलती रही। जहां पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देकर चित किया। देर शाम तक दंगल मेला की 1लाख पुरस्कार की आखिरी बड़ी कुश्ती अजय पहलवान मथुरा केसरी और उमेश चौधरी सोनी हरियाणा के बीच हुई।दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर चित करने का दांवपेच अपनाया। मगर एक दूसरे को पटखनी देने में नाकायाब रहे।

At the end of Bateshwar fair, a huge riot was organized at the state level, in the last wrestling, there was equality between the wrestlers.

आखरी बड़ी कुश्ती दोनों पहलवानों की बराबरी पर छूटी। तो वहीं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार की कुश्ती में श्यामवीर पहलवान कुकथला मथुरा ने अभिमन्यु उर्फ कल्लू पहलवान कानपुर को पटखनी देकर कुश्ती जीती। वहीं तृतीय पुरस्कार 11 हजार की कुश्ती पठानकोट पंजाब के बब्बो ने जम्मू कश्मीर के मिठ्ठू को पटकनी देकर जीती। महिला पहलवान कुश्ती में अयोध्या निवासी क्षमा पहलवान ने अपनी प्रतिद्वंदी पहलवान नीलम मथुरा को पटकनी देकर 5100 का पुरस्कार जीता।लखुरियानी निवासी बाली पहलवान ने दिल्ली निवासी सोनू पहलवान को पटकनी देकर 1000 का कुश्ती का पुरस्कार जीता। दंगल मेला मुख्य अतिथि भाजपा सांसद राजकुमार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने जीते हुए सभी पहलवानों को प्रमाण पत्र ,पुरस्कार और शॉल ओढ़ाकर एवं प्रथम पुरस्कार पाने वाले पहलवानों को गदा देकर सम्मानित किया गया। वहीं मेला समापन के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने पत्रकारों का सम्मान किया और कहा कि पत्रकारों ने अपनी कलम से प्रचार प्रसार किया। मेला कोतवाल एवं जिला पंचायत अधिकारियों की व्यवस्था को लेकर जमकर तारीफ की गई।मेला आयोजन में श्रद्धालुओं एवं संतों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर। नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles