Home » करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन हुआ घायल, अस्पताल में स्टॉफ न मिलने से स्ट्रेचर पर ही हो गई मौत

करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन हुआ घायल, अस्पताल में स्टॉफ न मिलने से स्ट्रेचर पर ही हो गई मौत

by admin
Private lineman injured due to electrocution, died on stretcher due to non-availability of staff in hospital

फिरोजाबाद में विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी करंट लगने से गंभीर अवस्था में अन्य कर्मचारियों द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया लेकिन यहां पर कोई भी मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ न होने के कारण घायल कर्मचारी की स्ट्रेचर पर ही मौत हो गई।

मामला फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ रेपुरा फीडर का है। जहां संविदा पर काम करने वाला विद्युत कर्मचारी नरेश बघेल 26 वर्ष पुत्र गोरेलाल बघेल देर शाम 8 बजे गांव महलई में विद्युत फॉल्ट को सही करने गया था। तभी अचानक लाइन जोड़ जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में गांव के लोग और विद्युत विभाग के कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में स्टाफ न होने के कारण समय पर इलाज नहीं हो पाया जिसके चलते इलाज के अभाव में उक्त कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को ग्रामीणों ने रेपुरा फीडर पर हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी गण व टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को उचित आश्वासन देकर समझा-बुझाकर पूरे मामले को शांत कराया।

Related Articles