Home » सार्थक नर्सिंग होम में डिलीवरी कराने वाले परिवार को भेजा आइसोलेशन में

सार्थक नर्सिंग होम में डिलीवरी कराने वाले परिवार को भेजा आइसोलेशन में

by admin

आगरा/फतेहाबाद। फतेहाबाद के आजाद गली स्थित एक परिवार में एक महिला की डिलीवरी आगरा के सार्थक नर्सिंग होम में हुई थी। गौरतलब है कि सार्थक नर्सिंग होम के चिकित्सक के पुत्र को कोरना पॉजिटिव पाए जाने पर उसके समस्त स्टाफ को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं यहां पर डिलीवरी करा कर 23 मार्च को छुट्टी करा कर घर वापस आने वाले परिवार को भी अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन में भेज दिया है। परिवार के पांच सदस्यों को एंबुलेंस के द्वारा आगरा के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एके सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम आजाद गली स्थित उस परिवार के पास पहुंची तथा उससे बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने 23 मार्च को अपनी छुट्टी कराई थी। संदिग्ध मामला होने पर सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में डॉ प्रमोद कुशवाहा , डॉ अनुज गांधी, उप निरीक्षक जितेंद्र गौतम सहित अनेक मौजूद रहे। वहीं बीती रात फतेहाबाद के पलिया से एक मैरिज होम से एक टोल प्लाजा के कर्मचारी को जिसे बुखार तथा खांसी की शिकायत थी, आगरा के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles