Home » प्यार की मिसाल पेश करते हुए पति ने पत्नी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर

प्यार की मिसाल पेश करते हुए पति ने पत्नी को तोहफे में दिया ताजमहल जैसा घर

by admin
Presenting an example of love, the husband gifted his wife a house like Taj Mahal

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के निवासी आनंद प्रकाश चौकसे को हमेशा इस बात की कसक रहती थी कि दुनिया भर में प्यार की निशानी के तौर पर मशहूर ताजमहल उनके शहर बुरहानपुर में क्यों नहीं है। इस कसक को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि उनका भी अपनी पत्नी के प्रति प्रेम कम नहीं है, आनंद चौकसे ने ताजमहल की तरह ही दिखने वाला एक घर बना कर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया।

आनंद प्रकाश चौकसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मेंक्रो विजन स्कूल के संचालक एवं शिक्षाविद हैं। उन्होंने अपने प्यार की मिसाल पेश करते हुए अपनी पत्नी को आगरा के ताजमहल की तरह ही घर बनवा कर उन्हें तोहफे में दिया है। इस घर में 4 बैडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है। इस घर को बनाने में उन्हें 3 साल लगे। इस घर में असली ताजमहल की ही तरह चार मीनारें भी हैं।

जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश ने इस घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना और फर्नीचर मुंबई के कारीगरों से तैयार करवाया है। घर के अंदर और बाहर इस तरह से लाइटिंग की गई है कि रात के अंधेरे में यह घर एकदम असली ताजमहल की ही तरह चमकता दिखाई देता है।

Related Articles