मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के निवासी आनंद प्रकाश चौकसे को हमेशा इस बात की कसक रहती थी कि दुनिया भर में प्यार की निशानी के तौर पर मशहूर ताजमहल उनके शहर बुरहानपुर में क्यों नहीं है। इस कसक को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि उनका भी अपनी पत्नी के प्रति प्रेम कम नहीं है, आनंद चौकसे ने ताजमहल की तरह ही दिखने वाला एक घर बना कर अपनी पत्नी को तोहफे में दिया।
आनंद प्रकाश चौकसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मेंक्रो विजन स्कूल के संचालक एवं शिक्षाविद हैं। उन्होंने अपने प्यार की मिसाल पेश करते हुए अपनी पत्नी को आगरा के ताजमहल की तरह ही घर बनवा कर उन्हें तोहफे में दिया है। इस घर में 4 बैडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है। इस घर को बनाने में उन्हें 3 साल लगे। इस घर में असली ताजमहल की ही तरह चार मीनारें भी हैं।
जानकारी के मुताबिक आनंद प्रकाश ने इस घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना और फर्नीचर मुंबई के कारीगरों से तैयार करवाया है। घर के अंदर और बाहर इस तरह से लाइटिंग की गई है कि रात के अंधेरे में यह घर एकदम असली ताजमहल की ही तरह चमकता दिखाई देता है।