Home » बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़, नितिन वर्मा होंगे बाह से बसपा प्रत्याशी

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़, नितिन वर्मा होंगे बाह से बसपा प्रत्याशी

by admin
Thousands gathered in BSP worker's conference, Nitin Verma will be BSP candidate from Bah

आगरा जनपद के बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार के पास मैदान में बसपा का एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं समेत हजारों की संख्या में समर्थकों और ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा। सम्मेलन के दौरान नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें, साथ ही बाह प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया।

आगरा जनपद में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रदेश की राजनीतिक पार्टीयां अपने-अपने प्रत्याशी घोषित करने लगी है। आगरा जिले की बाह विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने  सोमवार को जरार में हुई विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपना प्रत्याशी घोषित किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनकाद अली ने नितिन वर्मा निषाद को बाह विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।

Thousands gathered in BSP worker's conference, Nitin Verma will be BSP candidate from Bah

जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के करीबी पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक वर्मा पिनाहट, हाकिम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट, चंपा राम प्रधान, दिलीप वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पति बाह, होली राम पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाह एवं दर्जनों पूर्व एवं मौजूदा प्रधान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन  छोड़कर बसपा में शामिल हो गए।

हजारों की भीड़ देखकर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनाकद अली गदगद हो गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते समय भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश को आजाद हुए 74 साल हो गए मगर आज भी 80 परसेंट लोग आजाद नहीं हुए हैं और जो लोग आजाद हुए हैं वह आजादी का हिस्सा नहीं थे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में 15 लाख रुपए एवं कालाधन वापस लाने एवं दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। मगर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

Thousands gathered in BSP worker's conference, Nitin Verma will be BSP candidate from Bah

मुनकाद अली ने कहा कि ‘देश के मुखिया सरकार की संपत्ति को धीरे धीरे बेचने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है, अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बहन जी की सरकार में महिलाएं रात 12 बजे तक अपने घरों के बाहर सड़क पर घूमती थी, मगर अब महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।’

सभा की अध्यक्षता विक्रम सिंह जिला अध्यक्ष एवं संचालन विद्याराम बंसल पूर्व सेक्टर प्रभारी ने किया। जनसभा के दौरान गोरे लाल जाटव पूर्व चेयरमैन एससी एसटी आयोग, रामनरेश कर्दम, सुमित सेन, प्रताप सिंह बघेल पूर्व एमएलसी, स्वदेश बीरू सुमन पूर्व एमएलसी, डॉ भारतेंदु, सेलू जादौन, प्रवेश भारद्वाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ जयप्रकाश पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनूप पंडित, अशोक सिमरिया विधानसभा प्रभारी, रामवीर वर्मा, राम वरन वर्मा, गोधन लाल वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles