Home » भीम नगरी आयोजन – 2019 की तैयारियां हुई शुरू, यहाँ होगा आयोजन

भीम नगरी आयोजन – 2019 की तैयारियां हुई शुरू, यहाँ होगा आयोजन

by pawan sharma

आगरा की विशाल भाई ऐतिहासिक आयोजनों में शुमार आगरा की भीम नगरी हर वर्ष 15, 16, 17 अप्रैल को मनाई जाती है। इस वर्ष भीम नगरी का आयोजन कहरई मोड़ शमशाबाद रोड पर किया जा रहा है। भीम नगरी की केंद्रीय कमेटी की ओर से यह जिम्मेदारी कह रही मोड़ के क्षेत्रीय लोगों को दी गई है कि वे अपने क्षेत्र में भव्य भीमनगरी का आयोजन करें। भीम नगरी आयोजन की कमेटी तैयार कर ली गई है जिसमें अध्यक्ष वीरेंद्र, महामंत्री राजेंद्र बाबू और कोषाध्यक्ष तरुण कुमार सागर को बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में 6 उपाध्यक्ष, पांच सचिव, सात संगठन मंत्री के अलावा एक-एक कार्यालय प्रभारी व सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

स्थानीय कमेटी का कहना है कि वह इस आयोजन के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और अभी तक हुए आयोजनों में की अपेक्षा इस भीम नगरी को बहुत ही भव्यता के साथ मनाएंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जिस तरह से केंद्रीय कमेटी ने स्थानीय कमेटी को भीमनगरी सजाने की कमान सौंपी थी यह पूरा आयोजन विवादों से घिरा नजर आया था और केंद्रीय कमेटी पर गलत तरह से वसूली करने से लेकर आयोजन को राजनीतिक रंग देते हुए विवादित करने के आरोप लगे थे। हालांकि केंद्रीय कमेटी इसके लिए सीधे-सीधे सत्ताधारी दल को जिम्मेदार ठहरा रही है और उनका कहना है कि इस बार पूरी तरह से एतिहात बरती गई है।

भले ही भीमनगरी आयोजन अगले वर्ष अप्रैल माह में होना है लेकिन इसके लिए लिए कमेटी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है और इस आयोजन को भव्यता के साथ किए जाने के अलावा यहां अधिक से अधिक विकास कार्य किए जाने का दावा किया है। भीम नगरी आयोजन समिति का कहना है कि वह यहां होने वाले विकास कार्यों की पूरी फेहरिस्त जल्द ही प्रशासन को सौंप देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान संविधान को प्रमुखता से रखते हुए एससी एसटी एक्ट के विरोध में उठ रही आवाजों पर जवाब दिए जाने का प्रयास होगा, साथ ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment