301
आगरा। जिला पावर लिफ्टिंग संघ की ओर से 21 से 25 अक्टूबर 2018 तक पटियाला में संपन्न हुई जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा के प्रदीप शर्मा ने 120 किलो भार वर्ग में 797.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। प्रदीप शर्मा इससे पूर्व एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं।
खिलाड़ी प्रदीप एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हरदीप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। प्रदीप के शानदार प्रदर्शन करने पर आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी आगरा राजेश सिंह, अध्यक्ष जिला पावरलिफ्टिंग संघ नरेंद्र कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक पहलवान, आनंद कुमार, संयुक्त सचिव गिरीश दिवाकर, सुभाष अशोक प्रधान डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर एसएस चौहान महिंद्र सिंह, सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी।