Home » महावीर जी पब्लिक स्‍कूल में अंतर कक्षीय पेंटिग प्रतियोगिता सम्पन्न

महावीर जी पब्लिक स्‍कूल में अंतर कक्षीय पेंटिग प्रतियोगिता सम्पन्न

by pawan sharma

फतेहाबाद। शनिवार को श्री महावीर जी पब्लिक विद्यालय के वार्षिक कलेडर और उडान विषय पर आयोजित कार्यक्रम के अर्न्‍तगत अंतर कक्षीय पेंटिग प्रतियोगि‍ता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्‍न तरह की रंगोलियों को बच्‍चो ने कैनवास पर उकेरा और अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगि‍ता में विद्यालय के लगभग 118 छात्रों ने भाग लिया जिसमें प्रत्‍येक कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में क्रमश: मास्‍टर प्रतीक वशिष्‍ठ कक्षा 3, राधिका अरेला कक्षा 4, तनू वर्मा कक्षा 5, ईशित शल्‍या कक्षा 6, तासु शर्मा कक्षा 7, प्रतिभा राजपूत कक्षा 8, काजल गुर्जर कक्षा 9, जानवी सिह कक्षा 10 ने अपनी अपनी प्रतियोगि‍ता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

प्रतियोगि‍ता के दौरान विद्यालय प्रबन्‍धक निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि हर एक बच्‍चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है लेकिन जरूरत है उसे निख्‍ाारने की। इसलिए एम वी एस इस प्रकार की प्रतियोगि‍ताओं का आयोजन करता रहता है।

उन्होंने कहा कि आगामी प्रतियोगि‍ता सीबीएसई के आदेसानुसार जैसे हरिटेज क्विज प्रतियोगि‍ता और पैट्रोलियम मंत्रालय के अधीन पीसीआरए प्रतियोगि‍ता का आयोजन होगा जिसमे सभी बच्चों को प्रोत्‍साहित किया एंव उनके उज्‍वल भविष्‍य की कामना की।

इस दौरान विद्यालय के समस्‍त अध्‍यापक व अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment