Home » भूसे से भरे ट्रक को रोक चेकिंग की तो उड़े पुलिस के होश

भूसे से भरे ट्रक को रोक चेकिंग की तो उड़े पुलिस के होश

by admin

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना पुलिस व आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी और फतेहबाद पुलिस ने फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल पर भूसे से भरे एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। इस ट्रक की तलाशी ली गयी तो पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस ने भूसे से भरे ट्रक से शराब के जखीरे को बरामद किया। अवैध रूप से ले जाई जा रही अवैध शराब को टीम ने अपने कब्जे के लिया। पुलिस व आबकारी अधिकारियों के कार्यवाही में व्यस्तता का फायदा उठाते हुए ट्रक का चालक परिचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने ट्रक और अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।

बताया जाता है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस के साथ टोल पर चेकिंग शुरू की गई। भूसे से भरे ट्रक को रोककर चेकिंग की गई तो भूसे के अंदर रोमियो ब्रांड की शराब भरी हुई थी। इस कार्यवाही के दौरान ट्रक से करीब 720 देशी शराब की पेटी बरामद की है।

चेकिंग के दौरान ट्रक के चालक परिचालक फरार हो गए। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक के नंबर पर उसके मालिक और आरोपियों तक पहुँचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह ने बताया शराब को अवैध रूप से लाया जा रहा था। यह पंजाब में निर्मित रोमियो ब्रांड की शराब थी जिसे अरुणाचल प्रदेश में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था इसमे से कुछ माल आगरा में भी खपाना था। कैंटर से करीब 720 पेटी देसी शराब बरामद की है।

Related Articles

Leave a Comment