Home » पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी

by admin
Police caught illegal liquor brought for consumption in panchayat elections

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबोरा के पास बीहड़ में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गाड़ियों को ज़ब्त कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शरू होते ही नशे के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी शराब माफिया पुलिस की आँखों में धूल झोंककर अन्य प्रदेशों से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं।

थाना बसई अरेला के प्रभारी अमरदीप शर्मा को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव में खपाने के लिए के लिए भारी मात्रा में क्षेत्र के सबोरा गांव के पास बीहड में अवैध शराब गाड़ियों में भरकर लाई गई है। जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों की टीम के साथमुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस की घेराबंदी को लेकर अज्ञात शराब तस्कर माफिया बीहड़ में अवैध शराब से भरी दो गाड़ियां मैक्स और इंडिका को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर गाड़ियों से राजस्थान मार्का अवैध शराब की 46 पेटियां बरामद की हैं। जब्त की गई दोनों गाड़ियों में एक मैक्स संख्या UP83 T 7970 और एक इंडिका UP80 BA 9289 हैं। पुलिस पकड़ी गयी गाड़ियों के आधार पर शराब तस्करों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है। वही शराब कहां और किसके लिए लाई गई थी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, बाह आगरा

Related Articles