Home » होली त्यौहार पर चलाई गई स्पेशल बसों से रोडवेज को करोड़ों राजस्व का लाभ, कर्मचारियों का होगा सम्मान

होली त्यौहार पर चलाई गई स्पेशल बसों से रोडवेज को करोड़ों राजस्व का लाभ, कर्मचारियों का होगा सम्मान

by admin
Roadways will benefit crores of revenue from special buses run on Holi festival, employees will be respected

Agra. होली पर्व पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए शुरू की गई विशेष योजना से रोडवेज विभाग की चांदी हो गयी है। 10 दिवसीय इस योजना तहत विभाग ने लगभग साढ़े आठ करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जबकि अगले 2 दिन में यह राशि 10 करोड़ होने की बात निगम अधिकारियों ने कही है।

रोडवेज विभाग के आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि होली पर्व पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने की बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे बाखूभी निभाया गया है। होली के उपलक्ष्य में चलाई गई योजना के तहत बेड़े की सभी 570 बसों का संचालन किया गया था तो वहीं कर्मचारियों की छुट्टी भी निरस्त की गई। जिसके कारण आगरा रोडवेज विभाग ने साढ़े आठ करोड़ राजस्व की प्राप्ति की है जो 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि इन 10 दिनों में काम करने वाले चालक परिचालकों ने जो अपनी सेवाएं दी है। उन्हें प्रोत्साहन योजना से नवाजा जाएगा। इस योजना के बाद सभी ऐसे चालक, परिचालकों की सूची बनाई जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनका आगामी त्यौहार के लिए मनोबल ऊंचा हो सके। अधिकारियों का कहना है कि अगर कोरोना काल नहीं होता तो यह राशि कई गुना बढ़ सकती थी।

Related Articles