Home » बड़ी वारदात होने से पहले ही पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ़्तार, कई तमंचे और कारतूस बरामद

बड़ी वारदात होने से पहले ही पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ़्तार, कई तमंचे और कारतूस बरामद

by admin

आगरा। एसएसपी आगरा बबलू कुमार और एसपीआरए पश्चिम रवि कुमार के नेतृत्व में लगी पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना खेरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक बड़ी वारदात करने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस ने डेरा डाल दिया है। बताया जा रहा है खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भिलावली मोड़ के पास में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते हुए दोनों ही बदमाश भागने फिराक में थे। तभी नाकाबंदी करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

पकड़े गए बदमाश रक्षपाल और अनिल कुमार है। रक्षपाल जनपद मैनपुरी और अनिल कुमार जनपद एटा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ही बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। लूट डकैती और छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से सात देसी तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

एसपीआरए पश्चिम रवि कुमार के निर्देशन और एसएसपी आगरा बबलू कुमार के निर्देशन में लगी खेरागढ़ पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इन का अपराधिक इतिहास भी खंगालना शुरू कर दिया है ।बताया जा रहा है कि यह लोग देशी तमंचे और अवैध असलहों को कमीशन पर खरीदते थे और आगरा सहित अन्य जिलों में कमीशन पर इन अवैध असलहों को बेचा जाता था।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन से बदमाश शामिल है। इसकी सूचना अन्य जिलों की पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद जहां एक बार अवैध असलहा की बिक्री पर रोक लगेगी तो वारदातों में भी गिरावट आएगी।

Related Articles