फतेहाबाद। इलाका पुलिस द्वारा बीती मंगलवार रात चेकिंग के दौरान फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड से एक सेंट्रो कार में 29 पेटी देशी शराब पकड़ी। अभियान के दौरान दो आरोपी भाग गए जिसमें से एक की पहचान कर ली गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष निर्दोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात फतेहाबाद पुलिस की टीम अवंतीबाई तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली के फिरोजाबाद तिराहे पर एक सेंट्रो कार में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए लाई जा रही है।
पुलिस ने तत्काल एक्शन में आते हुए गाड़ी की घेराबंदी की। पुलिस को आता देख उसमें से दो लोग भाग गए। उनमें से एक आरोपी सुनील उर्फ वीआईपी की पहचान कर ली गयी है। वहीं एक आरोपी अज्ञात बताया जा रहा है। जांच करने पर पुलिस ने गाड़ी में 29 पेटी देशी शराब बरामद की। प्रत्येक पेटी में 48 पौवे थे। इस प्रकार कुल 1392 पौवे बरामद किये गये। साथ ही पुलिस ने सैंट्रो कार संख्या यूपी 17 टी 2902 को भी ज़ब्त कर लिया।
भागे गए आरोपी में सुनील उर्फ वीआईपी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।