Home » शटर तोड़ते पुलिस ने पकड़ा चोर निकला कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

शटर तोड़ते पुलिस ने पकड़ा चोर निकला कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

by admin

आगरा। कोरोना पॉजीटिव केस को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल यह मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के वजीरपुरा इलाके का है। बताया जा रहा है कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के वजीरपुरा इलाके में दो दिन पूर्व हरीपर्वत पुलिस ने शटर तोड़ते वक्त एक चोर को पकड़ा था। इस चोर का नाम दानिश था। थाना हरीपर्वत पुलिस चोर को लेकर थाना हरीपर्वत पहुंची और उसे हवालात में बंद कर दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त चोर को घंटों तक थाने में रखा गया। उस वक्त चोर को सर्दी जुकाम और खांसी की शिकायत थी। जिसको लेकर पुलिस विभाग
ने उसकी जांच कराई तो जांच में वह कोरोना संक्रमित निकला है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बीती रात को 14 केसों की पॉजिटिव रिपोर्ट आगरा पहुंची है। दानिश नाम का चोर भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। रिपोर्ट आते ही सिपाही दरोगा में हड़कंप मचा हुआ है और सभी पुलिसकर्मी में डर पैदा हो गया है।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि दानिश नाम के चोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खाकी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को पुलिस के अन्य अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। जल्द ही पुलिस अफसर थाना हरीपर्वत के सभी पुलिस कर्मियों का सैंपलिंग करा सकती है। जिससे यह सामने आ सके कि हरीपर्वत थाने पर पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव चोर ने कहीं अन्य पुलिसकर्मियों को तो संक्रमित ना कर दिया हो।

Related Articles