आगरा। लगातार बरसात और धूप निकलने से होने वाली उमस के कारण बिच्छू व अन्य जहरीले जीव जंतु निकल रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें एक पुकिसकर्मी जहरीले बिच्छुओं को पकड़कर बाहर फेंक रहा है और इस वीडियो में काफी संख्या में बिच्छु दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बाह क्षेत्र के थाना पिढौरा का बताया जा रहा है। बरसात शुरू होने के बाद से थाना पिढौरा का बुरा हाल है। बरसात होने पर थाना परिसर में लगातार जहरीले बिच्छू निकल रहे हैं जिससे पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ रही है। थाना परिसर में घूमते देखे जा सकते हैं काले जहरीले बिच्छूओं का आतंक है और इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहना पड़ रहा है। पुकिसकर्मी इन बिच्छुओं से बचने के लिए लकड़ी से इन्हें पकड़कर मटके में डालकर बाहर फेंक रहे है जिससे किसी को इनसे खतरा न हो।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि लगातार बारिश और फिर सूर्य निकलने से होने वाली गर्मी से बीहड़ी क्षेत्र से बिच्छू निकालकर बाहर आ रहे है। काफी संख्या में थाने परिसर में जमा हो गए है। इनसे बचने के लिए हर पुकिसकर्मी सतर्क है और इन्हें बाहर फेंक रहे हैं।