Home » पिनाहट पैंटून पुल जल्द चालू होने की संभावना, आवागमन में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

पिनाहट पैंटून पुल जल्द चालू होने की संभावना, आवागमन में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

by admin
Pinahat Pantoon Bridge likely to be operational soon, villagers will get relief

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट पेंन्टून पुल निर्माण कार्य पूरा होने के साथ पैंटून पुल पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। जल्द ही पुल चालू होने की संभावना है। फिलहाल यात्री ग्रामीणों ने पुल से आवागमन शुरू कर दिया है।

Pinahat Pantoon Bridge likely to be operational soon, villagers will get relief

आपको बता दें पिनाहट कस्बा क्षेत्र से सटी चंबल नदी उसैथ घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने के लिए एवं चंबल पट्टी के दर्जनों गांव के लोगों की आवागमन सुविधा हेतु लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा हर वर्ष पैंटून पुल सेतु का निर्माण 15 अक्टूबर से 15 जून तक किया जाता है। बरसात के दिनों में नदी किनारे देखरेख में रख दिया जाता है बाकी दिनों में स्ट्रीमर द्वारा लोगों को नदी पार कराई जाती है। इस वर्ष लोक निर्माण विभाग आगरा की लापरवाही के चलते डेढ़ माह की देरी के बाद पिनाहट घाट पर पुल निर्माण कार्य चालू कराया गया।

Pinahat Pantoon Bridge likely to be operational soon, villagers will get relief

पेंटून पुल लगाने का कर्मचारियों द्वारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंगल, बुधवार तक पुल चालू होने की संभावना जताई जा रही थी। पेंटून पुल बनने से दोनों राज्यों के गांव के ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी। दोनों राज्यों को जाने वाले लोगों को करीब 150 किलोमीटर का फेर बचेगा। अभी फिलहाल पैदल यात्रियों के लिए पेंटून पुल को खोल दिया गया है। वहीं पुल से गुजरने वाले यात्री और दुपहिया वाहन चालक गार्डरों से जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं।

Related Articles