आगरा। खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 में खेले जा रहे मैचों में 11वें दिन का शुभारंभ रिजनल स्पोट्स ऑफिसर राजेश कुमार सिंह व समाजसेवी केशव अग्रवाल ने भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। सहारा इंडिया परिवार ने पत्रकार एकादश को 64 रन से हारा दिया तो दूसरे मैच में होटल आशादीप एकादश ने क्रिकेट फेंटम एकादश को 235 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के पहले मैच में सहारा इंडिया परिवार की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। सहारा इंडिया परिवार से विक्रम के 36 रन, बॉबी 32 रन व संतोष 27 रनों के सहयोग से 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन बनाए। जिसके जबाब में मैदान पर रन बनाने उतरी पत्रकार एकादश ने मोहसिन 30 रन, राहुल 17 रन व गौरव 10 रन के सहयोग के बावजूद से 20 ओवर में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे नाकाम रही और पूरी टीम 104 रन बना कर आउट हो गयी। सहारा इंडिया परिवार ने विजय दर्ज की। पत्रकार एकादश के 3 विकेट लेने वाले अरुन को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया गया।
दूसरे मैच में क्रिकेट फेंटम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। होटल आशादीप एकादश ने शानदार पारी खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। अब तक के मैचों मे पहली बार मिशन मोदी क्रिकेट लीग मे किसी टीम ने 250 रन का विशाल स्कोर बनाने का लक्ष्य दिया। होटल आशादीप एकादश से अरुण बोहरा ने 147 व अंशु ने 25 रन बनाए। जिसके जबाब रन बनाने मैदान उतरी क्रिकेट फेंटम एकादश 8 ओवर मे 14 रन बना कर पूरी टीमआशादीप के तेज गेंदबाजों के समक्ष ढेर हो गयी। होटल आशादीप एकादश से 147 रन बना कर ताबड़तोड़ चौके-छक्के की बरसात करने वाले अर्जुन बोहरा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैच की कमेंटरी नरेंद्र शर्मा, एम्पायरींग प्रदीप पाठक, यदुवंश यादव व स्कोरर द्रवित शर्मा ने की। इस अवसर पर मुकेश नेचुरल, शकुन बंसल, विकास बंसल, फिरोज खान, प्रशांत रावत आदि मौजूद रहे।