Home » आगरा कैंट स्टेशन पहुंची मंगला एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोच न मिलने पर यात्रियों ने काटा हंगामा

आगरा कैंट स्टेशन पहुंची मंगला एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोच न मिलने पर यात्रियों ने काटा हंगामा

by admin

Agra. गुरुवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन पहुंची मंगला एक्सप्रेस में एक कोच न होने पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। यात्रियों के हंगामे को देख कर रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को समझा बुझा कर शांत किया। फिर ट्रेन में बिठाकर सभी को आगे के लिए रवाना किया। इस हंगामे के चलते मंगला एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक आगरा कैंट स्टेशन पर ही खड़ी रही।

निजामुद्दीन से एर्नाकुलम को जाने वाली ट्रेन संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर सुबह साढे़ आठ बजे आगरा कैंट पहुंची। लोगों ने बताया कि यहां से कुछ यात्रियों को एस-8 कोच में बैठना था। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद उन्होंने एस-8 कोच देखा लेकिन उन्हें कोच नहीं मिला। वो परेशान होकर इधर-उधर भागने लगे। तभी ट्रेन चलने लगी। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन में S8 कोच न होने पर हंगामा करना शुरू कर दिया। दूसरे डिब्बों में बैठ एस-8 कोच के यात्री भी स्टेशन पर उतर आए। ट्रेन में कोच न होने पर वे भी हंगामा करने लगे।

यात्रियों के हंगामा करने की जानकारी पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच गए। यात्रियों ने उन्हें बताया कि कोच में एस-8 में उनका रिजर्वेशन है। ट्रेन में कोच नहीं है तो वो किस कोच में बैठेंगे। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया। उनके ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की गई। इसके बाद करीब साढे़ नौ बजे के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

पहले कंफर्म बुकिंग थी, बाद में आरएसी कर दिया

यात्रियों ने बताया कि उन्होंने जब टिकट बुक किया था, तब उनको एस-8 में कफर्म टिकट मिला था। अब उनके पास मैसेज आया कि उनकी टिकट वेटिंग और आरएसी में है। दिल्ली से उन्हें आगरा में कोच लगाने की बात कही गई थी।

हर स्टेशन पर होगी दिक्कत

रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को यहां से रवाना कर दिया है। मगर, आगे स्टेशनों पर भी यात्रियों को परेशानी होगी। कोच न होने के चलते कंफर्म रिजर्वेशन वाले यात्री कोच की तलाश करेंगे। रेलवे अधिकारियों ने आगरा में डिब्बा न होने की बात कहकर जैसे-तैसे यात्रियों को ट्रेन में एडजस्ट कर रवाना कर दिया है। मगर,आने वाले स्टेशनों पर भी हंगामे के असार हैं।

Related Articles

Leave a Comment