फतेहाबाद। फतेहाबाद की समाज सेवी संस्था हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप द्वारा फतेहाबाद के निर्धन बच्चो को स्कूली बैग, स्टेशनरी, टिफिन आदि वितरित किये गये जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का आयोजन भगवान देवी कन्या इण्टर कॉलेज में किया गया। साथ ही कुछ छात्राओं की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद भी की गयी।
फतेहाबाद की समाज सेवी संस्था फतेहाबाद ग्रुप द्वारा कक्षा 1 से 10 वीं तक के निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूली बैग, कॉपी, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स आदि समान देकर गरीब बच्चों की सहायता की। जिन बच्चों के माता पिता नहीं हैं या उनके माता पिता बहुत गरीब है, ऐसे परिवार बच्चो को पढ़ाना चाहते है लेकिन पढ़ाई का साधन न होने पर स्कूल नहीं जा पाते, ऐसे गरीब बच्चों को संस्था द्वारा पढ़ाया भी जा रहा है।
संस्था के संयोजक आलोक बछरवार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, स्टेशनरी, टिफिन आदि समान वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक बछरवार, प्रेमप्यारी भारती, रामअवतार शर्मा, रैनू अनवारिया, आकांक्षा सर्राफ, रूबी गुप्ता, बीपी सिंह गुर्जर, नीशू गुप्ता, कपिल सर्राफ, मनीष मुखरैया, श्यामवीर सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।