Home » राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में गुर्जर समाज ने की सहभागिता की मांग

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में गुर्जर समाज ने की सहभागिता की मांग

by admin

आगरा। उच्चतम न्यायालय द्वारा राम मंदिर निर्माण को अपनी हरी झंडी देने के बाद मंदिर निर्माण ट्रस्ट में भागीदारी की मांग उठने लगी है। गुर्जर समाज के लोगों द्वारा तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी फतेहाबाद एम अरून्मौली को देते हुए मांग की कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को ट्रस्ट का गठन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। एएसआई की रिपोर्ट के अनुसार गुर्जर प्रतिहार वंश ने प्राचीन काल में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट के गठन में गुर्जर समाज की सहभागिता की महंती आवश्यकता है, इसलिए राम मंदिर निर्माण को बनाए जाने वाले मंदिर निर्माण ट्रस्ट में गुर्जर समाज की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद श्यामवीर सिंह गुर्जर, मेहताब सिंह गुर्जर, अमरेश सिंह गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, प्रताप सिंह गुर्जर, राजनाथ सिंह गुर्जर, ऋषिकेश गुर्जर आदि बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles