आगरा। ज़िला सिक्स ए साइड क्रिकेट संघ आगरा की ओर से पीली पोखर स्थित सेंट एंड्रयूज स्कूल में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी 2018 तक चलेगी जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को मुख्य अतिथि डॉ गिरधर शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ग्वाला, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को अंडर 19 के मैच खेले गए जिसमें पहला मैच मथुरा व फ़िरोज़ाबाद के मध्य खेला गया। इस मैच में मथुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फ़िरोज़ाबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 64 रन का लक्ष्य दिया। पंकज ने 24 रन बनाए। जवाब में उतरी मथुरा की टीम 60 रन पर ही सिमट गई। इस तरह मैच 4 रन से फ़िरोज़ाबाद की टीम ने जीत लिया।
दूसरा मैच आगरा ए और आगरा बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें आगरा बी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बनाये। जवाब में उतरी आगरा ए की टीम का खेल रोमांचक रहा। लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया।