Home » आगरा में पिछले 2 दिन से आए कोरोना के सिर्फ 4 केस

आगरा में पिछले 2 दिन से आए कोरोना के सिर्फ 4 केस

by admin
Only 4 cases of corona came in Agra from last 2 days

आगरा में गुरुवार को कोरोना का आंकड़ा बुधवार के आंकड़े की तरह ही एक समान रहा। ना तो नए चिन्हित किए गए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और ना ही घटत देखी गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी पिछले दिन के मुताबिक एक समान ही रही।

दरअसल ताज नगरी में गुरुवार को 9173 सैंपल टेस्ट किए गए लेकिन इतने सैंपल में से सिर्फ दो कोरोना मरीज चिन्हित हुए। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 है। बीते 24 घंटों में 2 मरीज ही स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। अब तक 453 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।

Only 4 cases of corona came in Agra from last 2 days

अगर बात करें कुल आंकड़ों की तो आगरा में अब तक 25708 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25189 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक 1177101 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। वहीं क्योर‌ रेट 97.98 फीसदी पर पहुंच चुका है।

Related Articles