Agra. होली के पावन पर्व की शाम को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के झरना नाला के जंगल में 19 वर्षीय विवाहिता के साथ उसी के पति के सामने हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी योगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिशें दे रही है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी गौरीशंकर को पहले ही जेल भेज चुकी है। सामूहिक दुष्कर्म के दूसरे आरोपी योगेश पुत्र विजय कुमार निवासी पालीवाल गली शाहदरा को पुलिस ने वॉटर वर्क्स से गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी मुनि राज ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
होली के पावन पर्व यानी सोमवार को एत्मादपुर क्षेत्र निवासी विवाहिता अपने पति के साथ बाइक से अपने मायके जा रही थी। रास्ते में पीछे से आ रहे बुलेट सवार तीन युवकों ने उन्हें झरना नाला के जंगल के पास रोक लिया था। जबरदस्ती पति पत्नी को झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की और फिर उनके कपड़े उतरवाकर दोनों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए थे। इसके बाद तीनों युवकों ने पहले पति को धमकाया कि पत्नी के साथ उनके सामने संबंध बनाए। जब पति ने इंकार कर दिया तो तीनों युवकों ने विवाहिता के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना से घबराई और सहमी हुई पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और वहीं से 112 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस पीड़िता के पास पहुँची लेकिन मामला संदिग्ध मानकर कोई कार्यवाही नही की। मामले ने तूल पकड़ा और उच्च अधिकारियों तक पहुँचने पर पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।
मंगलवार को पीड़ित ने छलेसर चौकी पर पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की थी। पुलिस ने छह घंटे पूछताछ के बाद केस दर्ज किया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने शाहदरा निवासी गौरीशंकर, मोनू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी गौरीशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अज्ञात आरोपी की पहचान योगेश के रूप में हुई थी। एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।
एसएसपी मुनियाज ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। पीड़िता अल्पसंख्यक समुदाय से है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने घटना का समर्थन किया है। उन्होंने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी है। बयान का अवलोकन कर लिया गया है। इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी ने पूरा जुर्म कबूल किया है कि किस तरह से उन्होंने घटना को अंजाम दिया। इस घटना में संलिप्त एक आरोपी फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।
एसएसपी मुनिराज ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पीड़िता अपने घर जाने के लिए पति के साथ शाहदरा आ रही थी। रास्ते में पति ने कहा था कि झरना नाला के पास स्थित धर्मस्थल पर चलते हैं। इस कारण ही पीड़िता के पति ने बाइक को धीमा कर लिया था। तभी युवकों ने दोनों को पकड़ लिया था। आरोपी विवाहिता को पहले से पहचानते थे। समझ रहे थे कि वह किसी दोस्त के साथ आई है। इस कारण दोनों के जबरन आपत्तिजनक फोटो खींचे। वीडियो भी बनाया। इसके बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर, किसी को बताया तो जान से मार देंगे। वीडियो और फोटो को वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। मगर दूसरे दिन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9