Home » ताजमहल के पास मिले लावारिस कनस्तर से मची अफरा तफरी, बीडीएस ने संभाला मोर्चा

ताजमहल के पास मिले लावारिस कनस्तर से मची अफरा तफरी, बीडीएस ने संभाला मोर्चा

by admin
BDS took over the situation after the unclaimed canister found near the Taj Mahal

Agra. शुक्रवार को ताजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी मंडी चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक लावारिस तालाबंद कनस्तर से पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच गई। बीडीएस टीम कनस्तर को दूर ले गयी जहाँ उसे खोला गया तो उसमें मसाले, चिप्स और अचार निकला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस घटना को लेकर एक घंटे तक पुरानी मंडी चौराहे पर अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने एहतियातन तौर पर ट्रैफिक को रोक दिया था।

घटना ताजगंज क्षेत्र की पुरानी मंडी चौराहा स्थित पुलिस बूथ के पास की है। लोगों ने तालाबंद टिन का कनस्तर रखा हुआ देखा। राहगीरो को शक होने पर पुलिस को सूचना दो गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुरानी मंडी चौराहा को खाली करा दिया। चारों ओर का ट्रैफिक रोक दिया। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ता पहुंचने पर कनस्तर की चेकिंग की गई। विस्फोटक पदार्थ निगेटिव आने पर बीडीएस टीम ने कनस्तर को लाेहे की राड से वहां से उठाकर खाली स्थान पर पहुंचाया और उसे खोला गया। इसमें नमक, मसाले, चिप्स और अचार और कुछ प्लास्टिक के गिलास मिले।

कनस्तर में कुछ विस्फोटक पदार्थ न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली जिसके बाद रुका हुआ ट्रैफिक चालू कराया गया। करीब एक घंटे बाद ट्रैफिक बंद रहने से चौराहा के चारों ओर जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। पुलिस का मानना है कि कनस्तर किसी पर्यटक का हो सकता है। जिस स्थान पर यह रखा मिला है, उससे थोड़ी दूरी पर ही पर्यटकों को वाहनों से उतारा जाता है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles