मुंबई। फ़िल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने बिना कपड़ों के कराया फोटोशूट, तस्वीरों ने मचाया तहलका।
अपने फैशन सेंस से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर अपने फोटोशूट को लेकर खासा चर्चा में है। रणवीर सिंह ने एक पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है जिसमें उनके तन पर एक भी कपड़े नहीं है। अलग-अलग पोज में बिना कपड़ों के रणवीर सिंह की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहीं है।
बिना कपड़ों के फोटोशूट कराने के सवाल पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि ‘मुझे फिजिकली नेकेड होने से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी आत्मा नेकेड ही होती है। इससे पहले भी अपनी फिल्मों के लिए मैंने कपड़े उतारे हैं। मैं तो हजार लोगों के सामने भी न्यूड हो सकता हूं, बस इतना है कि वो लोग शर्मा जाते हैं। पर मुझे इन सबसे फर्क नहीं पड़ता।’

रणवीर सिंह की वायरल होती इन तस्वीरों पर लोगों के कई तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं। एक ने कहा कि ‘119 करोड़ का नया घर खरीदने के बाद यह हालत हो गई है कि अब पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं।
वहीँ दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ‘दीपिका पादुकोण में पहनने के लिए अपने पति को कपड़े नहीं दिए।’ इतना ही नहीं रणवीर के फैंस उन्हें बॉलीवुड के सबसे हॉट और सेक्सी हीरो की संज्ञा दे रहे हैं जिसे लेकर दूसरे फैंस अपने-अपने पसंदीदा हीरो को सेक्सी बता रहे हैं। इसके चलते फैंस के कॉमेंट में आपस में बहस भी देखने को मिल रहे हैं।