- अशोक ग्रुप आफ कंपनीज एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस का उत्सव
- सामूहिक देशभक्ति गीतों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, उपहार पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे
आगरा। अयोध्या धाम में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरा भारत देशभक्ति की अनूठी लहर से ओतप्रोत है। इसी लहर से सराबोर होकर अशोक ग्रुप आफ कंपनीज एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस मनाया गया।
शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित अशोक कॉसमॉस मॉल में आयोजित गणतंत्र दिवस का आरंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ आरसी मिश्रा, डॉ एमसी गुप्ता, पूरन डावर, अशोक ग्रुप आफ कंपनीज की चेयरमैन डॉ रंजना बंसल, डॉ डीवी शर्मा, सीएमओ डॉ अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, आइएमए के अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल, सचिव डॉ पंकज नागाइच, कोषाध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आगरा पब्लिक स्कूल की एनसीसी टीम ने कैप्टन शीला बहल की अगुवाई में सलामी दी और आइएमए के डॉक्टर्स ने डॉ अलका गोयल के प्रतिनिधित्व में मेरे वतन के लोगों..गीत की प्रस्तुति दी। बैंड की धुन पर राष्ट्रगान जब हुआ तो मॉल परिसर में उपस्थित हर व्यक्ति जहां था वहीं ठहर गया। आइएमए अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल और सचिव डॉ पंकज नागाइच ने जन समूह को देश की अखंडता की शपथ दिलाई।
अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ रंजना बंसल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर का निर्माण भारत देश के लिए गौरव का क्षण है। हर सनातनी, हर भारतवासी के लिए सम्मान है। आज सही मायने में भारत के गणतंत्र की तस्वीर पूर्ण हुई है। अशोक ग्रुप की ओर से मुंबई मैराथन से लौटे आइएमए के सदस्य डॉ संदीप ढल, डॉ विकास मित्तल, डॉ संजय गुप्ता, डॉ रचना अग्रवाल, स्वाति, आवेग मित्तल और संकल्प वशिष्ठ का श्रीराम जी की चरण पादुका देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। आयोजन में हुई देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने संगीतमयी देशभक्ति गीतों का आनंद दिया। कार्यक्रम में डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ मनोज जैन, डॉ विकास मित्तल, मुकेश जैन, डॉ गिरिजा शंकर, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश जैसवाल, डॉ वीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।