Home » अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का नामकरण करने की कवायद हुई शुरू,राज्य सरकार‌ से मांगा गया जबाव

अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का नामकरण करने की कवायद हुई शुरू,राज्य सरकार‌ से मांगा गया जबाव

by admin
Now the exercise of naming this railway station of UP started, the response was sought from the state government

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किए जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस विषय में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है बता दें झांसी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र का एक मुख्य रेलवे जंक्शन है।दरअसल गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने का सुझाव दिया है। पूर्व में भी राज्य सरकार को पत्र भेजा गया था लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया गया है ।

केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पहला पत्र 13 अगस्त 2020 को भेजा गया था। प्रदेश सरकार की ओर से जवाब न मिलने पर 1 अक्तूबर 2020 और 14 जनवरी 2021 को दोबारा पत्र भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से फिर कोई जवाब नहीं मिला। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब तीसरा रिमाइंडर प्रदेश सरकार को भेज कर जल्द से जल्द अपनी राय देने के लिए कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन किया जाएगा। इससे पूर्व में भी यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। हाल ही में दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही देवी धाम किया गया था । बता दें कि सबसे पहले यूपी के वाराणसी जंक्शन से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था।

Related Articles