Home » अब ‘App’ के माध्यम से होगी आगरा कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

अब ‘App’ के माध्यम से होगी आगरा कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

by admin

Agra. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए आगरा कॉलेज (Agra College) द्वारा एक ‘एप’ (Application) विकसित किया गया है। इस सन्दर्भ में आज महाविद्यालय परिसर में सभी शिक्षकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम (Workshop) रखा गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए महाविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण (Online Education) हेतु एप्लिकेशन तैयार की गयी है जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षाएं लाइव (Live Class) ले सकेंगे। इसके लिए शिक्षक समय सारणी (Time Table) के अनुसार ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। विद्यार्थी टाइम टेबल देख कर अपने घर से ही कक्षाएं ले सकते हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एप्लिकेशन की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं-

-शिक्षक एवं विद्यार्थियों की सभी की एक विशिष्ट आईडी एवं पासवर्ड होंगे

-कक्षा एवं सेक्शन के अनुसार कितनी भी कक्षाएं एक साथ ली जा सकती हैं

-विषय भी जनरेट किए जा सकते हैं

-शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के साथ-साथ नोट्स भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करा सकते हैं। इसमें पीडीएफ, वीडियो, ऑडियो आदि हो सकते हैं

  • ऑनलाइन कक्षाएं जूम (Zoom), गूगल मीट (Google Meet) एवं माइक्रोसॉफ्ट टीम (Microsoft Team) पर ली जाएंगी
  • इसका भी विकल्प होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) भी लिया जा सकेगा
  • ऑनलाइन जुड़ते ही विद्यार्थी की उपस्थिति लग जाएगी, साथ ही विद्यार्थियों को होमवर्क (Homework) देने की भी सुविधा रहेगी।

मीडिया कॉर्डिनेटर (Media Coordinator) डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि इस एप्लिकेशन को भारतीय कंप्यूटर संस्थान ने विकसित किया है। इसका संपूर्ण नियंत्रण प्राचार्य के हाथों में होगा। वह जब भी चाहेंगे कक्षाओं का औचक निरीक्षण अपने कार्यालय में बैठे-बैठे कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक प्रारंभ कर दी जाएगी। जो विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाऐं लेना चाहेंगे, वह अपने अभिवावक की अनुमति से महाविद्यालय में आ सकेंगे।

Related Articles