आगरा। ट्रेनों में चोरी, लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी आगरा फोर्ट ने गाड़ी संख्या 009040 अवध एक्सप्रेस में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पास से शातिर किस्म के अपराधी मोहम्मद भोला को गिरफ्तार किया है। इस कार्य को जीआरपी ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी में लगे स्टाफ ने अंजाम दिया।
शातिर किस्म का अपराधी भोला पुत्र मोहम्मद शेख इस्लाम, ग्राम बेलदारी थाना बेतिया मुफस्सिल जिला पश्चिम चम्पारन मोतिहारी बिहार का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 22 वर्ष है। उसके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रेनों के एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर चलता था और मौका पाकर यात्रा कर रहे यात्रियों का सामान/मोबाइल चोरी कर लेता था। इसके बाद अगले स्टेशन पर उतर जाता था। इसके बाद चोरी किये गये सामान को राह चलते अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर कम दामों में बेच देता था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुखवीर सिंह थाना जीआरपी आगरा फोर्ट और हेड कॉन्स्टेबल मिथलेश कुमार थाना जीआरपी आगरा फोर्ट शामिल थे।