Home » अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड, डोनाल्ड ट्रंप बोले अमेरिकी जनता की बेज्जती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड, डोनाल्ड ट्रंप बोले अमेरिकी जनता की बेज्जती

by admin
Former US President's social media account suspended, Donald Trump said insult to the American public

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फेसबुक ने शुक्रवार को बड़ा झटका दे दिया। दरअसल शुक्रवार को उनका सोशल मीडिया अकाउंट 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें फेसबुक अकाउंट निलंबन इस वर्ष के जनवरी महीने से ही काउंट किया जाएगा। साथ ही इस बात की घोषणा की गई कि भविष्य में नियम तोड़ने वालों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स क्या कार्यवाही कर सकते हैं।फेसबुक इंक द्वारा शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कम से कम जनवरी 2023 तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही भविष्य में नियम तोड़ने वाले विश्वभर के नेताओं के साथ कैसा व्यवहार करेगा, इस बात का भी ऐलान किया है।वहीं ट्रंप ने फेसबुक के निलंबन को उन अमेरिकियों का अपमान बताया जिन्होंने उन्हें वोट दिया था।

फेसबुक के स्वतंत्र निरीक्षण बोर्ड ने मई में डोनाल्ड ट्रम्प पर सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के द्वारा सस्पेंड किए गए अकाउंट को जारी रखा गया।जिसे यूएस कैपिटल यानी अमेरिकी संसद पर 6 जनवरी को हुए दंगों के मद्देनजर लागू किया गया था। दरअसल कंपनी का कहना है कि पोस्ट हिंसा को बढ़ावा देने वाली थी।पिछले महीने निरीक्षण बोर्ड ने कहा था, ‘फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल के लिए निलंबन का अनिश्चित और मानकविहीन जुर्माना लगाना उचित नहीं था।’

आगे बोर्ड ने कहा कि फेसबुक के पास सात जनवरी को लगाए गए मनमाने जुर्माने के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और जुर्माना तय करने के लिए छह महीने का समय है जिससे उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की संभावना को देखा जा सके। वहीं बोर्ड ने कहा कि नया जुर्माना निश्चित तौर से स्पष्ट , बैलेंस और अनिवार्य होना चाहिए ताकि गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा सके। बोर्ड का कहना था कि फेसबुक अगर ट्रंप के खाते को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में काबिल होना होगा।

Related Articles