Home » लापरवाही का मामला, ऑक्सीजन की कमी के कारण अबोध बच्चे की हुई मौत

लापरवाही का मामला, ऑक्सीजन की कमी के कारण अबोध बच्चे की हुई मौत

by pawan sharma

आगरा में एक अबोधबालक जो अभी सही से दुनिया को देख भी नहीं पाया था वह पहले ही काल के गाल में समा गया। उसकी यह मृत्यु कोई प्राकृतिक नहीं बल्कि अस्पताल प्रशासन लापरवाही से हुई है जिसमें साफ तौर पर यह मामला रहा है कि प्रशासन की तरफ से प्राइवेट एंबुलेंस बिना किसी प्रशासनिक अनुमति और बिना सुरक्षा के सड़क पर दौड़ रही है जिस तरफ प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है। उसी लापरवाही के कारण एक बच्चा असमय मौत के मुंह में चला गया।

दरअसल थाना जसराना के सुराणा गांव निवासी संजीव अपनी पत्नी को लेकर जो कि गर्भवती थी, आगरा पारस हॉस्पिटल डिलीवरी कराने लाए थे बच्चा पैदा होने के बाद जब हॉस्पिटल प्रशासन से की हालत संभाली ना गई तो उन्होंने बच्चे को हेरिटेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया और अपने हॉस्पिटल की तरफ से प्राइवेट एंबुलेंस से बच्चे को ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही एंबुलेंस की गैस खत्म हो जाने के कारण बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक एंबुलेंस को रास्ते में छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Comment