Home » संसद कैंटीन की नई लिस्ट हुई जारी, वेज-नॉनवेज थाली के कई गुना बढ़े दाम

संसद कैंटीन की नई लिस्ट हुई जारी, वेज-नॉनवेज थाली के कई गुना बढ़े दाम

by admin
In the canteen of Parliament, the subsidy given to the honorable ends, it will save so many crores annually.

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो रहा है और 15 फरवरी चलेगा लेकिन इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में मिलने वाले खाने की थाली की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। अब संसद की कैंटीन में 100 रुपए की शाकाहारी थाली और 700 रुपए में नॉनवेज बफे लंच की थाली मिलेगी। पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैंटीन से सब्सिडी खत्म कर दी थी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसदों और अन्य लोगों को संसद की कैंटीन में खाने की मिलने वाली थाली पर सब्सिडी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में सभी दलों के सदस्यों ने एक राय बनाते हुए इसे खत्म करने पर सहमति जताई थी। अब कैंटीन में मिलने वाला खाना तय दाम पर ही मिलेगा।

हर साल संसद की कैंटीन को सालाना करीब 17 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी। 2017-18 में एक आरटीआई में संसद की रेट लिस्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक, संसद की कैंटीन में चिकन करी 50 रुपए में और वेज थाली 35 रुपए में परोसी जाती है। वहीं थ्री कोर्स लंच की कीमत करीब 106 रुपए थी। साउथ इंडियन फूड में प्लेन डोसा सांसदों को मात्र 12 रुपए में मिलता था।

29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी।उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान पूर्व निर्धारित एक घंटे के प्रश्नकाल की अनुमति रहेगी।

संसद की कैंटीन में अब इस दर्द से मिलेगी खानपान की वस्तुएं:-

        खाने का आइटम                      कीमत (रुपये में)

आलू बोंडा (एक पीस) 10
उबली हुई सब्जी 50
ब्रेड पकौड़ा 10
रोटी (एक पीस) 03
चिकन बिरयानी 100
चिकन करी (दो पीस) 75
चिकन कटलेट (दो पीस) 100
चिकन फ्राई (दो पीस) 100
दही 10
दही भात, अचार के साथ 40
दाल तड़का 20
डोसा मसाला 50
सादा डोसा 30
अंडा करी (दो अंडे) 30
फिंगर चिप्स 50
मछली और चिप्स 110
चटनी के साथ इडली (दो पीस) 20
सांवर, चटनी के साथ इडली 25
कढ़ी पकौड़ा 30
केसरी भात 30
अचार के साथ खिचड़ी 50
लेमन राइस 30
मसाला दाल बड़ा (दो पीस) 30
मेदू बड़ा (दो पीस) 30
मटन बिरयानी 150
मटन करी (दो पीस) 125
मटन कटलेट (दो पीस) 150
ऑमलेट मसाला (दो अंडे) 25
ऑमलेट सादा 20
सब्जी पकौड़ा (6 पीस) 50
पनीक कड़ाई 60
पनीर मटर 60
पोहा 20
पोंगल 50
चावल की खीर 30
सेवई खीर 30
टमाटर भात 50
उपमा 25
उत्तपम 40
ताजा जूस 60
लंच नॉनवेज बफे 700
लंच वेज वफे 500
सब्जी थाली 100
सूप 25
समोसा 10
सौंठ के साथ कचौरी 15
पनीर पकौड़ा (4 पीस) 50
तंदूरी रोटी 05
मिनी थाली वेज 50
सब्जी (वेज करी) 20
सूखी सब्जी 35
रोस्टेड पापड़ 05
सलाद ग्रीन 25
उबले चावल 20
वेजिटेबल बिरयानी 50
वेजिटेबल कटलेट (दो पीस) 20
पांच मसाला पूरी, सब्जी, प्याज 50

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles