Home » तूफान को लेकर 5 राज्यों में अलर्ट, राहत बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीमें

तूफान को लेकर 5 राज्यों में अलर्ट, राहत बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीमें

by admin
NDRF teams engaged in relief, rescue work in 5 states due to storm

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा पांच राज्यों में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इस राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने अरब सागर में उठ रहे चक्रवात तौकते से देश को बचाने के लिए 53 दलों को तैयार किया है। बता दें इन टीमों को पांच राज्यों केरल ,कर्नाटक, तमिलनाडु , गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है। मौसम विभाग ने एहतियात बरतते हुए 17 मई को तौकते के भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना भी जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह तौकते चक्रवात रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग का कहना है कि 16 मई से 19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इतना ही नहीं लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार हैं। हालांकि केरल में गुरुवार रात से ही बारिश होना शुरू हो चुकी है। राज्य सरकारों द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए व्यवस्थाएं लगातार की जा रही हैं। वहीं तटीय और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कमांडेंट रेखा नांबियार ने बताया कि एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की नौ टीमें केरल भेजी गई हैं। भू राजस्व आयुक्तालय का कहना है कि कुल 87 लोगों को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और एर्णाकुलम में खोले गए चार राहत शिविरों में भेजा गया है।एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट किया है कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को मुस्तैद किया जा रहा है। इन 53 दलों में से 24 दल पहले ही तैनात कर दिए गए हैं। बाकियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि तूफान 18 मई की शाम तक गुजरात तट के करीब पहुंच सकता है। इस चक्रवात को तौकते नाम म्यांमार ने दिया है। तीसरी बटालियन मुंडली भुवनेश्वर हवाई अड्डे से एनडीआरएफ की 5 टीम चक्रवात तौकते के मद्देनजर आपातकालीन राहत कार्य के लिए गुजरात भेजी गई हैं।

Related Articles