Agra. सनी लियोनी (Sunny Leone) का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Song) रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। बताया जाता है कि म्यूजिक कंपनी ‘सारेगामा’ इस गाने को हटाने की बात कही है लेकिन फिर भी इस गाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूरसदन चौराहे पर सनी लियोनी का फ़ोटो जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और सनी लियोनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ गाना हटाये जाने की मांग की।
हिन्दू संस्कृति के साथ खिलवाड़
राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री अज्जू चौहान का कहना था कि धार्मिक गीतों पर इस तरह के डांस को फिल्माए जाना भारतीय संस्कृति को खत्म करने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोशित हिंदूवादियों का कहना था कि इस गाने को एक ऐसी अभिनेत्री पर फिल्माया गया है जो सेक्सी फ़िल्म बनाती है और उसकी ईमेज यही है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि पुजारियों ने भी सनी लियोन के नवीनतम वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गीत पर ‘अश्लील’ नृत्य करके उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सनी लियोन इस गाने के सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय मंत्री अज्जू चौहान का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब धार्मिक गीतों पर इस तरह फिल्मी गीत बने हो और विवाद न हुआ हो। बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री इस पर कोई ध्यान नहीं देती बल्कि इस तरह के गाने बनाकर भारतीय संस्कृति को खत्म करने का काम कर रही है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आघात करने का काम किया हो। बार-बार हिंदूवादी संगठन की ओर से ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है लेकिन इस चेतावनी पर कोई काम नहीं होता। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि आगामी भविष्य में अगर किसी भी अभिनेता और अभिनेत्री व प्रड्यूसर ने इस तरह की एल्बम दिया फिल्म बनाई तो उसके घर में घुसकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।