आगरा। विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत होते ही छात्रों को स्कूल से जोड़ने पर उन्हें शिक्षित बनाने के लिए प्राथमिक व परिषद विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरु गयी है जिस पर शिक्षा विभाग जोर दे रहा है। इस प्रक्रिया को सौ प्रतिशत पूरा करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद-आगरा ने विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा की जिला व ब्लाक इकाइयां, अपने साथी शिक्षकों के साथ मिलकर नामांकन वृद्धि, बच्चों के विद्यालय में ठहराव, ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में पुनः नामांकित करने के लिए इस अभियान पर जोर दे रहे है। महासंघ ने हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने और उनके अभिभावकों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, रैलियों और गोष्ठियों भी ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही है जिसके माध्यम से ग्राम व शहरवासियों को 6 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा हमारा विद्यालय कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई जा रही है जिससे बच्चे शिक्षा लेने में अपनी रुचि दिखाए।
संस्था से जुड़े पदाधिकायो का कहना है कि एक अध्यापक का कार्य केवल अध्यापन ही नहीं अपितु आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाना भी होता है। इसलिए बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अध्यापकों को नामांकन के लिए पूरे मनोयोग से अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, जिससे आगे आने वाले समय में शिक्षकों की समुदाय में छवि, विद्यालयों की स्थिति और भी अधिक लोकप्रिय व मजबूत बने और शिक्षकों के पद भी कम न हों।