Home » हाईस्कूल परीक्षा में सचल दल द्वारा पकडा गया मुन्नाभाई

हाईस्कूल परीक्षा में सचल दल द्वारा पकडा गया मुन्नाभाई

by pawan sharma

फतेहाबाद के बी आर इं. कॉलेज में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकडा। जिससे हडकंप मच गया। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक ने युवक को पुलिस को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भूपाल सिंह रामप्रसाद इं. कॉलेज में करतार ललित मैमोरियल स्कूल का सेंटर आया था जहां हाईस्कूल के परीक्षार्थी नरेंद्र कुमार पुत्र मुरारी लाल के स्थान पर एक अन्य बीएससी में पढने वाला युवक अतुल पुत्र रामविलास परीक्षा दे रहा था। राजकीय इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य और सचल दल प्रभारी ने उस पर संदेह होने पर उसके प्रवेश पत्र से उसकी तश्वीर का मिलान किया तो वह फर्जी पाया गया।

सचल दल द्वारा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि उक्त युवक को पकड कर पुलिस को सौंपने तथा प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। केंद्र व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

Related Articles

Leave a Comment